पुलिस चौकी डैहर की टीम ने 220 ग्राम चरस की बरामद
पुलिस चौकी डैहर की टीम ने 220 ग्राम चरस की बरामद
मण्डी:- पिछले कल जिला पुलिस मण्डी द्वारा पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी डैहर की टीम ने कार नम्बर HP 91-1545 मे सवार नितिश कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी डाकघर नम्होल जिला बिलासपुर तथा सुर्याशं शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी डाकघर बल्ह चुराणी जिला बिलासपुर से 220 ग्राम चरस बरामद की गई है आरोपियों के विरुध्द पुलिस थाना सुन्दरनगर में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके दोनों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज न्यायालय मे पेश करवाकर 02 दिन पुलिस हिरासत हासिल की गई है । आगामी छानबीन जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं