सोमवती अमावस्या के दिन इन राशियों पर होगी भोले नाथ की कृपा
सोमवती अमावस्या के दिन इन राशियों पर होगी भोले नाथ की कृपा
अमावस्या की सभी तिथियां महत्वपूर्ण मानी जाती हैं, लेकिन जो अमावस्या सोमवार को पड़ती है उसका विशेष महत्व हो जाता है. सोमवार के दिन जो अमावस्या पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है.
सोमवती अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का पूजन करने वाले पर भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है. साल की अंतिम सोमवती अमावस्या सोमवार 30 दिसंबर को है. सोमवती अमावस्या पर इन चार राशि के जातकों को खुशियों की सौगात और लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. आइए जानते हैं ये चार राशियां कौनसी हैं
वृष राशि
सोमवती अमावस्या पर वृषभ राशि के जातकों के लाभ के योग हैं. इस अवधि में कारोबार और करियर में वृषभ राशि के जातकों को सफलताएं मिल सकती हैं. कुल मिलाकर सोमवती अमावस्या वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सोमवती अमावस्या का दिन खास सौगात लेकर आने वाला है. इस दिन कन्या राशि के जातकों को नौकरी में भाग्य का साथ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का फल प्राप्त हो सकता है. आर्थिक उन्नति के नए सोर्स बन सकते हैं. कारोबार में अचानक धन लाभ के योग हैं.
तुला रशि
तुला रशि के जातकों के लिए सोमवती अमावस्या का दिन बहुत ही शुभ होने वाला है. सोमवती अमावस्या के दिन तुला राशि के जातकों के कारोबार में प्रगति देखने को मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में सम्मान किया जा सकता है. वहीं वैवाहिक जातक इस दिन कोई शुभ समाचार प्राप्त कर सकते हैं. ये शुभ समाचार उनके जीवन में और अधिक खुशियां ला सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए सोमवती अमावस्या का दिन पॉजिटिव और बेहद अनुकूल रहने वाला है. इस दिन कुंभ राशि के जातकों के करियर में महत्वरपूर्ण और सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं. इस दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए निवेश से पैसे बढ़ने के योग भी हैं. इसके अलावा कुंभ राशि के शादीशुदा जातक कोई खुशखबरी पा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं