अवैध खनन में जुटे चार बाहनों को जब्त कर चालकों के खिलाफ मामला किया दर्ज
अवैध खनन में जुटे चार बाहनों को जब्त कर चालकों के खिलाफ मामला किया दर्ज
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने इंदौरा के तहत पड़ते मण्ड में अबैध खनन में जुटे चार बाहनों को जब्त कर चारों बाहनों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
इस बारे शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मण्ड में दस्तक देते हुए अबैध खनन में जुटी एक JCB व तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर चारो बाहनों के चालकों में जसविन्दर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह , लतीफ हुसैन पुत्र बिल्ला खान ,नासिर पुत्र जुममादीन व सुखजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है ।
उंन्होने कहा अबैध खनन के खिलाफ छेड़े गए अभियान को आने बाले समय में और गति दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं