नगरोटा सूरियां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा डेपुटेशन के सहारे - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा डेपुटेशन के सहारे

नगरोटा सूरियां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा डेपुटेशन के सहारे 
 
कांगड़ा ( नगरोटा सुरियाँ ):-   यह है प्रदेश के वरिष्ठ कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के विधानसभा क्षेत्र के खंड समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का हाल जी हां यह देखिए क्या हाल है खंड समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का लंबी लाइन मरीजों की लगी है दो-दो घंटे खड़े हो गए मरीजों को कब उनकी बारी आएगी पता नहीं खंड नगरोटा सुरिया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज मरीजों की इतनी लंबी लाइन लगती है कि डॉक्टर देर शाम तक अस्पताल में बैठे रहते हैं जब डॉक्टर गौरव अस्पताल में आते हैं तो इसी तरह लंबी लाइन मरीजों की लग जाती हैं डॉ गौरव रात के 8:00 बजे तक खंडा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में बैठे रहते हैं जब तक सभी मरीजों को देखकर वह जाते हैं इस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी रेगुलर डॉक्टर नहीं है और यह अस्पताल डेपुटेशन के सहारे चल रहा है हर रोज 200 से अधिक ओपीडी होती है नाम तो खंड समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का है लेकिन रेगुलर डॉक्टर एक भी नहीं है अस्पताल में सफाई का कोई इंतजाम नहीं है इतना ही नहीं मरीज को दो-दो तीन-तीन घंटे हो जाते हैं बेचारे को खड़े हुए लाइनों में डॉक्टर रेगुलर न होने से लोगों का कहना है कि यहां पर डॉक्टरों की शीघ्र नियुक्ति की जाए इस अस्पताल का दर्जा तो पूर्व सरकार ने बढ़कर 50 बिस्तरों का कर दिया था और डॉक्टर के पद भी बढ़ा दिए थे लेकिन वर्तमान सरकार ने इस अस्पताल ड़ीनोटिफाई कर दिया और अब ना तो यहां पर कोई रेगुलर डॉक्टर है डेपुटेशन पर डॉक्टर आते हैं  हमने वहां पर कुछ मरीजों से और लोगों से बात की उन्होंने क्या कहा जनता ने मांग की है डॉ कुमार गौरव को यहां पर रेगुलर किया जाए

कोई टिप्पणी नहीं