271 पेटी देसी शराब, 27 पेटी अंग्रेजी शराब और पांच पेटी वियर बरामद की - Smachar

Header Ads

Breaking News

271 पेटी देसी शराब, 27 पेटी अंग्रेजी शराब और पांच पेटी वियर बरामद की

271 पेटी देसी शराब, 27 पेटी अंग्रेजी शराब और पांच पेटी वियर बरामद की  


फतेहपुर (वलजीत ठाकुर) :-       नूरपुर पुलिस ने सांझी पुल पर एक ट्रक नम्बर HP 64-A-4163 से 271 पेटी देसी शराब ,27 पेटी अंग्रेजी शराब व पांच पेटी बियर बरामद कर ट्रक को कब्जे में लेकर गांव सिलोड़ी तहसील चौपाल जिला शिमला के निबासी जतिन लाल पुत्र प्यारिया राम व गांव डुगनी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा निबासी राकेश कुमार पुत्र मस्त राम के खिलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है ।


कोई टिप्पणी नहीं