राजेश भारद्वाज बने विश्वहिंदू परिषद ज्वाली के उपाध्यक्ष - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजेश भारद्वाज बने विश्वहिंदू परिषद ज्वाली के उपाध्यक्ष

राजेश भारद्वाज बने विश्वहिंदू परिषद ज्वाली के उपाध्यक्ष



नगरोटा सूरियां (प्रेम स्वरूप शर्मा):-   ज्वाली विधानसभा विश्वहिंदू परिषद के बजरंगदल ने भरमाड़ में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरोटा सूरियां पंचायत उपप्रधान व विश्वहिंदू परिषद संयोजक सुखपाल गोगी ने की। जबकि परिषद के सत्संग सह प्रमुख सुरेश गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर नगरोटा सूरियां से करीब 40 बजरंगी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सुखपाल गोगी ने सभी बजरंग दल सदस्यों को सनातन व लव जेहफ जैसी हरकतों से बहन बेटियों को बचाने की शपथ दिलाई। 


सुखपाल गोगी ने बताया कि कार्यक्रम में विश्वहिंदू परिषद शाखा ज्वाली का विस्तार किया गया। जिसमें राजेश भारद्वाज को मण्डल बरिष्ठ उपाध्यक्ष, शमस्वरूप शर्मा महामंत्री, सैम प्रचार प्रमुख, परमिंदर शर्मा उपाध्यक्ष, रजनी मातृशक्ति संयोजिका, अमित अंदौरिया खण्ड अध्यक्ष, मनोहर खण्ड उपाध्यक्ष, रबिन्द्र कपूर खण्ड मंत्री, अंशुल रंधावा बजरंग दल अध्यक्ष, शगुन राणा बजरंगदल उपाध्यक्ष व रोहित को बजरंगदल संयोजक बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं