फतेहपुर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को दी श्रदांजली
फतेहपुर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर ने रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के चित्र पर श्रदासुमन अर्पित करते हुए श्रदांजली दी साथ ही दो मिनट का मौन रख भगबान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
इस मौके पर फतेहपुर विंधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भबानी सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे ।
इस दौरान दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भबानी सिंह पठानिया ने कहा आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आहबान पर पूर्व में रहे प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रदांजली गई है ।
साथ ही इस दौरान फतेहपुर के सम्मानयोग्य वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रहे बिकास कार्यों पर चर्चा करते हुए समस्याएं भी जानी ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा फतेहपुर के हर क्षेत्र को विकसित करने के लिए करीब 450 करोड़ रु के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं ।
जिनमे से कुछ कार्यों के टेंडर लग चुके हैं तो कुछ की टैंडर प्रक्रिया प्रगति पर है ।
इन मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रजिंदर पठानिया ,हिमकोफैड डायरेक्टर रघुबीर पठानिया ,बीडीसी संदेश कुमारी ,प्रधान मच्छोट हरपाल सिंह ,प्रधान हाड़ा सुशील कालिया ,पूर्व बीडीसी अजय सिंह ,कैप्टन हरि सिंह ,पूर्व प्रधान पोलियाँ कुलविन्दर सिंह ,मदन मनकोटिया ,जगरूप पठानिया ,सरुप पठानिया ,शमशेर कंदोरिया ,बिल्लू ,एडवोकेट राकेश शर्मा ,भाग सिंह ,निर्मल सिंह ,बिनय शर्मा ,संजीव कालिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं