न्यायलय के कानूनी सलाहकार के समक्ष रखे है कुछ मुद्दे....पर्यावरण प्रेमी - Smachar

Header Ads

Breaking News

न्यायलय के कानूनी सलाहकार के समक्ष रखे है कुछ मुद्दे....पर्यावरण प्रेमी

न्यायलय के कानूनी सलाहकार के समक्ष रखे है कुछ मुद्दे....पर्यावरण प्रेमी


फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें क्षेत्र के प्रसिद्द पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने सोमबार दोपहर बाद 3 बजे पल्ली में प्रेस वार्ता दौरान बताया उंन्होने माननीय उच्च न्यायलय के कानूनी सलाहकार के समक्ष पल्ली में कुछ मुद्दे रखें हैं जिनके हल का उन्हें आश्बासन मिला है ।

बताया बीते दोनों माननीय उच्च न्यायलय के कानूनी सलाहकार एडवोकेट दिवेन खन्ना बर्ड सैंचुरी एरिया के निरीक्षण पर क्षेत्र में पहुंचे थे जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में  बर्ड सैंचुरी एरिया में होने बाली अबैध गतिबिधियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की बात कही है । 

वही इसके साथ ही उनके समक्ष बर्ड सैंचुरी एरिया में आने बाले गुज्जरों का व कुछ विस्थापितों को मुरब्बे न मिलने का मुद्दा भी रखा है जिस पर उंन्होने आश्बासत करबाया है कि माननीय उच्च न्यायलय में आपके मुद्दों को रखते हुए हल करबाया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं