पौंग विस्थापितों की मांग को सुना। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पौंग विस्थापितों की मांग को सुना।

 पौंग विस्थापितों की मांग को सुना।


जवाली (अमित गुलेरिया):          पौंग झील किनारे खाली पड़ी जमीन पर प्रतिबंधित होने के बाद खेती व अवैध गतिविधियों को लेकर हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए एडवोकेट दिवेन खन्ना ने हरसर में पहुंचकर पौंग विस्थापितों की मांग को सुना। हरसर में बीडीसी पूर्व चेयरमैन बलवीर पठानिया, पूर्व प्रधान शेर सिंह की अध्यक्षता में पौंग विस्थापितों ने पहुंचकर अपनी मांग रखी। 


बलवीर पठानिया व शेर सिंह ने कहा कि हम पिछले 30सालों से झील किनारे खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं तथा पशुओं को भी पर्याप्त चारा मिलता है। उन्होंने कहा कि झील किनारे खेती होने से प्रवासी पक्षियों को भी दाना मिल जाता था तथा जब से खेती करना बंद कर दिया गया है तब से प्रवासी पक्षियों की आमद में कमी आई है। उन्होंने मांग रखी कि हमें झील किनारे खेती करने दी जाए ताकि हम अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।


कोई टिप्पणी नहीं