मकर संक्रांति पर माता बज्रेश्वरी देवी को मक्खन का होगा लेप, कांगड़ा में दो दिवसीय उत्सव
मकर संक्रांति पर माता बज्रेश्वरी देवी को मक्खन का होगा लेप, कांगड़ा में दो दिवसीय उत्सव
14 जनवरी को कार्यक्रम मंदिर में होगा, जबकि 15 जनवरी को नगर परिषद मैदान कांगड़ा में यह आयोजन किया जाएगा। इस दिन मां की पावन ज्योति को मंदिर से शोभायात्रा के साथ नगर परिषद मैदान में जागरण स्थल पर स्थापित किया जाएगा, जबकि यहां स्टॉल और झूले 15 दिन के लिए लगाए जाएंगे। 14 जनवरी को विख्यात गायक लखविंदर सिंह लक्खा पन्ना गिल और संजय सांवरिया महामाई का गुणगान करेंगे, जबकि 15 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सुरों के मर्मज्ञ महामाई का गुणगान करेंगे एसडीएम इशांत जसवाल ने बताया कि पहली मर्तबा इस तरह का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि नगर परिषद मैदान में चार जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक झूले और स्टॉल लगाए जाएंगे और 15 जनवरी को भव्य आयोजन होगा। पूरे नगर परिषद मैदान के क्षेत्र को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा और जागरण के अलावा यहां भव्य झांकियों का आयोजन भी होगा।
14 जनवरी का कार्यक्रम माता के भक्त भूपेश अग्रवाल द्वारा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा, जबकि 15 जनवरी को यह कार्यक्रम मंदिर प्रशासन द्वारा मैदान में होगा, जहां माता का भवन आकर्षण का केंद्र होगा अभी यहां देसी घी पहुंचने की प्रक्रिया चालू नहीं हुई है। बताया जाता है कि नववर्ष पर यहां देसी घी आना शुरू होगा और तीन जनवरी से देसी घी को मक्खन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पिछले साल यहां 15 क्विंटल देसी घी भक्तों द्वारा अर्पित किया गया था। इस मर्तबा भी मंदिर में पहुंचने वाले देसी घी को शीतल जल के साथ धो कर मक्खन बनाया जाएगा, जो कि मकर संक्रांति की रात्रि माता की पावन पिंडी पर चढ़ाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में घृत मंडल पर्व का आयोजन पिछले कई वर्षों से उत्सव के रूप में किया जाता है। इस मौके पर पूरी रात मां की पिंडी पर देशी घी का मक्खन बनाकर चढ़ाया जाता है और पूरी रात भक्त मां का गुणगान करते हैं। इस मर्तबा भी दो दिवसीय आयोजन धूमधाम से होगा। मकर संक्रांति की रात्रि माता की पावन पिंडी पर मक्खन का लेप किया जाएगा। इस मक्खन को एक सप्ताह के बाद उतारा जाएगा और बाद में भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं