बर्फ में फंसे 2 व्यक्तियों का पुलिस द्वारा किया गया रेस्क्यू - Smachar

Header Ads

Breaking News

बर्फ में फंसे 2 व्यक्तियों का पुलिस द्वारा किया गया रेस्क्यू

 बर्फ में फंसे 2 व्यक्तियों का पुलिस द्वारा किया गया रेस्क्यू


लाहौल स्पीति:-   पिछले कल देर रात प्रभारी पुलिस चौकी तिंदी मुख्य आरक्षी संजीव को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने वाहन सहित सालग्राम में बर्फबारी होने के कारण फसे है  जिस पर प्रभारी चौकी एवं उनकी टीम तुरंत मौका की और रवाना हुई और दो व्यक्ति, जो अपने वाहन सहित सलग्राम उदयपुर से लगभग 15 किलो मीटर आगे फंसे हुए थे, को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। इसमें बीआरओ कैप्टन सुनील एवं उनकी टीम भी शामिल थी। जिन्हे अब सुरक्षित रूप से तिंदी के एक स्थानीय विश्राम गृह में ठहराया गया है। भारी हिमपात के कारण उनका वाहन अभी भी उस स्थान पर फंसा हुआ है और फिलहाल उसे नहीं निकाला जा सकता। जैसे ही मौसम की स्तिथि अनुकूल होगी वाहन का रेस्क्यू करके उपरोक्त लोगो को उनके गंतव्य की और रवाना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं