चंदरकांत महाजन को बजरंग दल हिन्दुस्तान का पंजाब प्रधान बनने पर दी बधाई___हरविंदर सोनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंदरकांत महाजन को बजरंग दल हिन्दुस्तान का पंजाब प्रधान बनने पर दी बधाई___हरविंदर सोनी

चंदरकांत महाजन को बजरंग दल हिन्दुस्तान का पंजाब प्रधान बनने पर दी बधाई___हरविंदर सोनी


बटाला (संजीव नैयर, अविनाश शर्मा):-  बजरंग दल् हिन्दुस्तान संगठन  के पंजाब अध्यक्ष एडवोकेट चंदरकांत को उनकी नियुक्ति पर शिव सेना बाल ठाकरे के राज्य उपप्रमुख  हरविंदर सोनी ने बधाई दी और उनके साथ हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए हमेशा साथ देने का आश्वासन दिया  और कहा कि वह हमेशा समाज सुधार और हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस पर चंदरकांत महाजन ने हरविंदर सोनी  का धन्यवाद किया और उनके द्वारा शुरु की हुयी मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि  उन्होने एक मुहिम् जैसे के आये दिन शहर मे जो अप्रवासियों की संख्या जो बिना शिनाख्त करके बड़ रही है उसको सार्वजनिक करवाने , और उन दुकान,मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने संबंधी जिन्होंने दुकान, मकान किराये पर दिए हैं पर रिस्पोंसेबिल्टी लैटर क्षेत्र के थाने में जमा नहीं करवाया है। इस आवाज को उठा कर बहुत ही अच्छा कदम उठाया है!

चंदरकांत ने कहा कि वह भी इस मुहीम मे वह सोनी के साथ है और जल्द ही पूरा राज्य मे ऐसी मुहिम शुरु की जाएगी और पुलिस प्रशासन को निवेदन पत्र हर जिला मे  निवेदन पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर  उपस्थित सनातनीयों ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सम्पूर्ण सनातन समाज को एकजुट होना होगा। इस क्रांति को ज्वाला का रूप देने के लिए क्रांतिकारियों के सहयोग की आवश्यकता है।


कोई टिप्पणी नहीं