नौ सरकारी विद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए
नौ सरकारी विद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए
कांगड़ा ( जैसिंहपुर):- कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनांक 26.12.2024 को उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार जयसिंहपुर क्षेत्र के नौ सरकारी विद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौता ज्ञापन पर इन संस्थानों की ओर से निम्न सदस्यों ने हस्ताक्षर किए :–
*अश्विनी कुमार, प्रधानाचार्य, जीएसएसएस कर्णघट्ट
*हरीश भारद्वाज, प्रवक्ता, जीएमएसएसएस जयसिंहपुर
*विपन कुमार, प्रवक्ता, जीएमएसएसएस जयसिंहपुर
*सुशील कुमार, टीजीटी(एन.एम) जीएसएसएस अप्पर लम्बागांव
*रंजीत सिंह, जेओए, जीएसएसएस टंबर
*रवि कुमार, जेओए, जीएसएसएस सरीमोलग
*अंजलि डोगरा, कार्यकारी प्रधानाचार्य, जीएसएसएस संघोल
*सरोज ठाकुर, कार्यकारी प्रधानाचार्य,जीएसएसएस, लम्बागांव
*सविता कुमारी, कार्यकारी प्रधानाचार्य,जीएसएसएस, हारसी
इस पहल का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक प्रणाली को सुदृढ़ करना और इन विद्यालयों में समग्र विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही छात्रों को करियर परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करना है।
इस ज्ञापन के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा ने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह सहयोग सामुदायिक सहभागिता और शिक्षा के स्तर को उठाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हम इस पहल के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं