कांग्रेस के चंबा कांगड़ा प्रभारी शांतनु चौहान वीरवार विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के दौरे पर पहुंचे।
कांग्रेस के चंबा कांगड़ा प्रभारी शांतनु चौहान वीरवारविधानसभा क्षेत्र शाहपुर के दौरे पर पहुंचे।
नूरपुर (जनक पटियाल):- इस मौके पर उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह सहित अन्य कांग्रेस के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। शांतनु चौहान का शाहपुर पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शांतनु चौहान ने की ब्लॉक व जिला कार्यकारिणी नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई।
ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं स्थानीय विधायक की गतिविधियों के बारे में बिस्तृत जानकारी का ब्यख्यान किया।
प्रभारी शांतनु चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे काँग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने कांगड़ा चम्बा का प्रभारी बना कर इसलिए भेजा है कि सभी विधानसभाओ में जा कर संगठनों के चुनावों को लेकर रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी जिससे काँग्रेस पार्टी के संगठनों को आने बाले दिनों में मजबूती दी जाएगी।
जिससे स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी के बार्षिक सम्मेलन में कहा कि मैं शाहपुर की जनता का तहदिल से धन्यवाद करता हु जिन्होंने मुझे दो साल पहले अपना आशीर्वाद दिया था।उसके बाद दो सालों में विधानसभा क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने का कार्य शुरु किया है।माननीय मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से दो सालों में शाहपुर हल्के में करोड़ों रुपये की विकास कार्यो को शुरू किया और करोड़ो रूपये के शिलान्यास करके कार्यो को शुरू किया गया है।ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी के सभी अग्रणी संगठनों के बिना पार्टी मजबूत नही हो सकती मैं सभी काँग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं समस्त शाहपुर हल्के की सम्मानित जनता का तहदिल से धन्यवाद करता हु की जिनोन्हे मुझे शिमला विधानसभा में पहुचाया।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को समस्त जनता के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा।
वाइट : उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया
कोई टिप्पणी नहीं