180-85 पर्यटकों को पुलिस ने देर रात किया रैस्क्यू
180-85 पर्यटकों को पुलिस ने देर रात किया रेस्क्यू
किन्नौर:- पुलिस को सूचना मिली कि मलींग नाला व चांगो गाँव के बीच में कुछ पर्यटक फंसे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस की QRT टीम जो पहले से ही वहां तैनात किया गया है , पुलिस चोकी यंगथंग के मुलाजमानों सहित मौके पर रवाना हुए जहां से करीब 180-85 पर्यटक जो काजा से नाको की तरफ वा कुछ काजा की तरफ जा रहे थे बर्फबारी वा सड़क पर फिसल होने के कारण फंस गए थे, जिन्हें पुलिस की टीम ने स्थानिय लोगों वा BRO के जवानो की मदद रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया गया वा कुछ को सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाया जा रहा है।
जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर अभी भी चला हुआ है, जिला पुलिस स्थानिय लोगों वा विशेषकर जिले में आने वाले पर्यटकों से अपील करती है कि सड़कों पर काफी फिसलन है ऐसे में यात्रा करने से बचे वा सुरक्षित रहें किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम के न. 01786-222873 वा मोबाइल न. 90151-72807 पर सम्पर्क करें।पुलिस अधीक्षक,जिला किन्नौर स्थित रिकांगपिओ।
कोई टिप्पणी नहीं