भाजपा सरकार चाहती तो पूर्व प्रधानमंत्रियों की तर्ज पर राजघाट में हो सकता था मनमोहन का अंतिम संस्कार : पीसी विश्वकर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा सरकार चाहती तो पूर्व प्रधानमंत्रियों की तर्ज पर राजघाट में हो सकता था मनमोहन का अंतिम संस्कार : पीसी विश्वकर्मा

भाजपा सरकार चाहती तो पूर्व प्रधानमंत्रियों की तर्ज पर राजघाट में हो सकता था मनमोहन का अंतिम संस्कार : पीसी विश्वकर्मा



नगरोटा सूरियाँ (प्रेम स्वरूप शर्मा):-  भारत जोड़ो व लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का अंतिम संस्कार किया गया था और वहीं समाधी बना दी गई थी, उसी स्थान के आसपास काफी जगह थी जहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का भी अंतिम संस्कार किया जाता और साथ ही समाधी बना दी जाती तो ऐसा करके भाजपा सरकार इस विवाद से बच सकती थी और उस पर यह आरोप भी न लगता की बीजेपी सरकार बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के बीच भेदभाव का रवैया रखती है।

विश्वकर्मा ने कहा की जहां, अन्य पूर्व नेताओं और राष्ट्रपतियों व प्रधानमंत्रियों,की समाधी बनाई गई है उसी राजघाट परिसर की भूमि में से ही स्थान का चयन करना सरकार के लिए कोई मुश्किल नहीं था,सरकार जानबूझकर एक विवाद मोल लिया जिसका सरकार को कोई राजनीति लाभ नहीं होगा उल्टा सरकार ने भेदभाव कर अपना जनमत बिगाड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं