विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला नूरपुर द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला नूरपुर द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन
नूरपुर (भरमाड़) राजेश कतनौरिया:- आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला नूरपुर की त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ भरमाड स्थित शिब्बोथान के पवित्र प्रांगण में हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर केशव वर्मा प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, कार्यकर्म के अध्यक्ष केप्टन सुरेंद्र गुलेरिया, प्रांत संपर्क उदय पठानिया , प्रान्त मातृशक्ति सह संयोजिका रीता पठानिया, जिला अध्यक्ष राजीव वशिष्ठ , विभाग मंत्री सुनील दत्त ,प्रान्त सत्संग सह प्रमुख सुरेश गुलेरिया , जिला सह मंत्री ममता शर्मा, जिला धर्म प्रसार अध्यक्ष जतिंदर पठानिया,बजरंग दल विभाग संयोजक रवि आदि उपस्थित रहे!
मुख्य वक्ता डॉ केशव वर्मा ने अपने सम्बोधन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के महत्व के बारे में युवाओं को बताया ! युवाओं को धर्म की रक्षा एवं त्रिशूल धारण का महत्व समझाया, अपने सम्बोधन में लव जेहाद, लैंड जेहाद जैसे हिंदू समाज के विरूद्ध सड़यंत्र पर जागरूक किया और युवाओं को देश समाज के हित में कार्य करने को प्रेरित किया साथ ही ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक युवाओं को जुड़ने की अपील की है !
कोई टिप्पणी नहीं