रिज मैदान में शराब पीकर झूमा यूबक, उतारे कपड़े , वीडियो हो रही वायरल - Smachar

Header Ads

Breaking News

रिज मैदान में शराब पीकर झूमा यूबक, उतारे कपड़े , वीडियो हो रही वायरल

रिज मैदान में शराब पीकर झूमा यूबक,  उतारे कपड़े , वीडियो हो रही वायरल   



शिमला:-        रिज मैदान पर विंटर कार्निवाल चल रहा है. इस दौरान शाम को कथित तौर पर शराब पीए हुए एक युवक ने अपनी शर्ट उतारी और फिर झूमने लग गया. इस दौरान एक शख्स ने युवक को थोड़ा समझाने की भी कोशिश की लेकिन वह अपनी मस्ती में झूमता रहा. अहम बात है कि कुछ देर बाद युवक ने टीशर्ट उतार दी और फिर अपने डांसिंग स्किल्स दिखाने लगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गोल दायरा बनाकर युवक के आसपास एकत्र हो गए.पांच मिनट तक शिमला के रिज मैदान में यह डांस शो चलता रहा लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आई. वहीं, लोगों की भीड़ युवक के डांस का मजा लेती रही और वीडियो भी बनाती रहीhttps://twitter.com/hashtag/Shimla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो दिन पहले कहा था कि यदि कोई सैलानी यहां घुमने आया है और थोड़ा बहुत झूम जाता है तो पुलिस उसे हवालात में ना डाले बल्कि होटल तक पहुंचाए. ऐसे में सीएम के इस स्टेटमैंट पर भी सवाल उठ रहे हैं और अब उसी का नतीजा कहीं ना कहीं देखने को मिला है.


कोई टिप्पणी नहीं