26 दिसंबर से 01 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित - Smachar

Header Ads

Breaking News

26 दिसंबर से 01 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित

26 दिसंबर से 01 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित


शिमला:-     हिमाचल प्रदेश में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे यानी कि 27 और 28 दिसंबर । यह घोषणा पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की।

हिमाचल प्रदेश के गृह विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीण कुमार टाक की तरफ से जारी आदेशों में लिखा गया है कि पूर्व पीएम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार की तरफ से सात दिन 26 दिसंबर से एक जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया गया है. सरकार के ऐलान के बाद अब स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों से कर्मचारियों ने अपने अपने घर की तरफ रुख कर दिया है.

तो वहीं पूर्व प्रधानमंतत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते शिमला में चल रहे विंटर कार्निवल में 31 दिसम्बर तक के सभी कार्यकर्म रद्द कर दिए गए हैं. विंटर कार्निवल को 2 जनवरी से आगे बढ़ाने को लेकर मंथन चल रहा है. जो कार्यकर्म हुए रद्द, उन्हें आगे करने को लेकर नगर निगम योजना बना रहा है. हालांकि, रिज मैदान पर जो स्टॉल लगे है, वह लगे रहेंगे.

आपको बता दें कि प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को दो दिन छुट्टी रहेगी और इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर दो दिन के लिए बंद रहेंगे. प्रदेश में सात दिन तक किसी भी प्रकार का मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा. हिमाचल प्रदेश के गृह विभाग ने अपने आदेशों में लिखा है कि दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में इस दौरान राज्य सरकार के तहत कार्यरत डेली वेजर कर्मचारियों को भी पेड अवकाश दिया जाएगा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है। आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. भारतीय राजनीति में उनके योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. उनके कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें.

कोई टिप्पणी नहीं