मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंबा सड़क हादसे में ढलियारा के पुलिस जवान की हुई मृत्यु पर जवान के घर जाकर किया शोक व्यक्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंबा सड़क हादसे में ढलियारा के पुलिस जवान की हुई मृत्यु पर जवान के घर जाकर किया शोक व्यक्त

मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंबा सड़क हादसे में ढलियारा के पुलिस जवान की हुई मृत्यु पर जवान के घर जाकर किया शोक व्यक्त,हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन  


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज मंगलवार को चंबा सड़क हादसे में हुई पुलिस जवान सचिन राणा की दुःखद मृत्यु पर ढलियारा में उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार से परिवार की जो भी सहायता हो सकती है वो पूरी करने का आश्वासन दिया ।

उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ग्राम पंचायत धंगड़ में स्थापित रिलीफ कैंप में जाकर लोगो से मुलाकात की । उन्होंने प्रशासन को हर संभव मदद करने के लिए कहा और लोगो की समस्याओं को भी सुना।

उपस्थित:

पूर्व मंत्री और जसवा प्रागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर , पूर्व विधायक ज्वालाजी रमेश धवला , उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा, उपमंडल पुलिस अधिकारी देहरा अनिल कुमार , आर एम देहरा कुशल कुमार , सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं