नुरपूर पुलिस ने नांकाबंदी के दौरान 10,630 किलो खैर के मौच्छे किए बरामद
नुरपूर पुलिस ने नांकाबंदी के दौरान 10,630 किलो खैर के मौच्छे किए बरामद
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा दिनांक 22.08.23 को नांकाबंदी के दौरान इंदौरा बैरियर पर एक ट्रक न0 HP 62-1731 से 10,630 किलो खैर के मौच्छे बिना किसी वैध दस्तावजों के बरामद किये गये । जिस पर ट्रक चालक मदन लाल पुत्र जगत राम निवासी गैही लगोड़ तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा को गिरफतार करके उसके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 379,411, व 41, 42 भारतीय वन अधिनियम के अधीन आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं