अस्पताल में चोरी की घटनाओं की समाजसेवी राजू चराया ने की निंदा, अस्पताल में चौकी बनाने की मांग
अस्पताल में चोरी की घटनाओं की समाजसेवी राजू चराया ने की निंदा, अस्पताल में चौकी बनाने की मांग
![]() |
हालचाल पूछते राजू चराया |
अबोहर, 15 सितम्बर (शर्मा/सोनू): स्थानीय सिविल अस्पताल में आए दिन हो रही चोरी व लड़ाईयों की वारदात हो रही हैं। समाजसेवी राजू चराया ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन से मांग की है कि सिविल में पुलिस चौकी बनाये जाये। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में कई बार दो ग्रुपों में झगड़ा हो जाता है जिससे डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। उन्होंने सिविल अस्पताल में बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। गत रात्रि भी सिविल अस्पताल में एक महिला सीडफार्म निवासी नविन्द्र कौर का पर्स चोरी हो गया जिसका हालचाल पूछने आज वह अस्पताल पहुंचे थे। सीडफार्म निवासी नविन्द्र कौर ने बताया कि उसने अपने पिता जोगिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को टंाग के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था और ईलाज के लिए छह हजार रुपए किसी से ऊधार मांगकर लाए थे। रात्रि करीब एक से डेढ बजे के बीच जब उनकी आंख लगी तो अज्ञात चोर कमरे में घुसे और रुपयों से भरा पर्स चुराकर ले गए। राजू चराया ने कहा कि चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी लोगों के मोबाईल व पर्स चोरी हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं