बरसात से कोर्ट व तहसील कम्पलैक्स में भरा पानी
बरसात से कोर्ट व तहसील कम्पलैक्स में भरा पानी
![]() |
तहसील कम्पलैक्स में भरा पानी |
अबोहर, 15 सितम्बर (शर्मा/सोनू): आज बाद दोपहर आई मुसलाधार बारिश के कारण कोर्ट व तहसील कम्पलैक्स में पानी भर गया जिससे यहां आने वाले लोगों के साथ वकीलों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के कारण बार रूम के मुख्य द्वार पर भी पानी जमा हो गया जिससे वकीलों का यहां से निकलना मुश्किल हो गया। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा कोर्ट व तहसील कम्पलैक्स में पानी जमा न हो इसके लिए काफी प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन इसका अभी तक कोई पक्का हल नहीं निकला है। पिछली दिनों बारिश के दौरान यहां पम्प लगाकर पानी निकाला गया था। लोगों व वकीलों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां से पानी निकलवाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं