चम्बा- माणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं सहित दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा- माणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं सहित दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर हुई मौत

चम्बा- माणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं सहित दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर हुई मौत


( चंबा : जितेन्द्र खन्ना ) जिला चम्बा के चम्बा- माणी मार्ग पर टरीरू मोड़ के समीप एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो महिलाओं और दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि गाड़ी चालक सहित आठ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है। हादसे में मृतकों की पहचान मिमी देवी पुत्री रमेश कुमार, बीना (45) पत्नी रोशन और शान्वी (2) पुत्री यशपाल सभी निवासी गांव व डाकघर राजपुरा तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। घायलों में जीवन कुमार पुत्र रमेश कुमार, ममता पत्नी यशपाल, पूजा पत्नी सत्या, मीनाक्षी पत्नी जीवन, अर्श पुत्र सत्यानंद, रूही पुत्री जीवन कुमार, देवांश पुत्र जीवन कुमार, और यशी पुत्री सत्यानंद सभी निवासी गांव व डाकघर राजपुरा के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी द्वाट महादेव मंदिर में माथा टेकने के बाद बोलेरो नंबर एचपी- 10बी-8051 में सवार होकर वापस लौट रहे थे। जब वे टरीरू मोड़ के समीप पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेने के साथ-साथ घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा भिजवाया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा, तहसीलदार संदीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय जितेन्द्र चौधरी और सदर विधायक नीरज नैय्यर ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों व घायलों को फौरी राशि प्रदान कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है

कोई टिप्पणी नहीं