प्राचीन शिव मंदिर परिसर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोंउत्सव
प्राचीन शिव मंदिर परिसर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोंउत्सव
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / नगरोटा सुरियां में और आसपास क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में आज श्री कृष्ण जन्मोंउत्सव बडी धूम धाम और हर्षो उल्लास से मनाया गया मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। श्री राधा कृष्ण के भजनों के गूंज में आज नगरोटा सुरियां मैन बाजार स्थित प्राचीन मंदिर के परिसर में मंदिर महंत सुखविंदर भारती की अध्यक्षता में धार्मिक प्रेमियों द्वारा लगाई युवा मंडली द्वारा ही मटकी फोड़ी गई। बाल रूप में कान्हा की और राधा के परिधान में सुंदर झांकी निकाली गई। भारी तादाद में श्री कृष्ण भगवान की श्रद्धा और आस्था रखने वाले पीले वस्त्र पहन कर आए भक्तों ने श्री कृष्ण और राधा के भजनों का गुणगान किया। इस मौके पर श्री कृष्ण बाल रूप की झाँकी दौरान खूब राधा कृष्ण भगवान के भजनों में भक्त जनों ने नाचगान किया । उधर प्राचीन श्री नरसिंह देव मंदिर में भी जन्माअष्टमी महोत्सव पर्व मनाया गया। फलाहार के रुप में भंडारा लगाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं