स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल HP विश्वविद्यालय ने ''एक देश एक चुनाव''संबंधित सुझाव भेजा प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल HP विश्वविद्यालय ने ''एक देश एक चुनाव''संबंधित सुझाव भेजा प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग

स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने ''एक देश एक चुनाव''संबंधित सुझाव भेजा प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग

( शिमला ब्यूरो : गायत्री गर्ग ) शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने ''एक देश एक चुनाव'' के संबंधित सुझाव का ड्राफ़्ट माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय एवं भारतीय चुनाव आयोग को भेजा गया।

स्टडी सर्कल के सदस्य राहुल जगोता ने बताया कि इस ड्राफ्ट में ''एक देश एक चुनाव''के ऊपर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यार्थियों के सुझाव हिन्दी और अंग्रेजी में अंकित किए गए हैं , अगर भविष्य में संसद में इसके संबंधित कोई ऐक्ट आता है तो ये सुझाव बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। ध्यान रहे कि 17नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्टडी सर्कल द्वारा One Nation one election पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया था जिसमें 53 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था और उसमे विभिन्न वक्ताओं ने एक देश एक चुनाव का पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे थे, ये ड्राफ़्ट उन सब सुझावों का समावेश है जो माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय एवं भारतीय चुनाव आयोग को भेजा गया, हमें आशा है कि भविष्य में हमारे सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं