16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में पेंशनर कर्मचारी हड़ताल में होंगे शामिल
16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में पेंशनर कर्मचारी हड़ताल में होंगे शामिल,
पे कमीशन का बकाया पंजाब सरकार जारी करें अन्य राज्यों की तरह पंजाब सरकार अपने कर्मचारियों पेंशनरों को 46% डीए दिया जाए :-- सतीश राणा
सुजानपुर 5 फरवरी ( पंकज , अविनाश)कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट की बैठक जिला पठानकोट की कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप कन्वीनर गुरनाम सैनी, रवि दत्त, सत्य प्रकाश ,गुरदयाल सैनी युवराज , निशांत सिंह, अमरीक सिंह, बलवंत सिंह, शंभू शर्मा, राम दास शर्मा शामिल हुए जिसमें बैठक में पीएसएसएफ , पीएसपीसीएल , ज्वाइंट फॉर्म ,पीएसपीसीएल एकता मंच, पंजाब स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर ,एसोसिएशन, पंजाब स्टेट पेंशनर , पंजाब स्टेट पेंशनर, पंजाब पेंशनर पुलिस, पीएसपीएल पेंशनर , क्लास 4 यूनियन, सीपीएफ़ यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए इस मौके पर
संबोधन करते हुए नरेश कुमार गुरनाम सैनी रवि दत्त गुरदयाल सैनी, सत्य प्रकाश, डॉक्टर लेखराज शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, रमेश अवस्थी ,रमन कुमार, चमन लाल गुप्ता राम दास शर्मा ने कहा देशव्यापी 16 फरवरी को हड़ताल की जारी है उसमें पेंशनर कर्मचारी ज्वाइंट फ्रंट की ओर से जिलाधीश दफ्तर मलिकपुर के बाहर 16 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे रोज धरना दिया जाएगा पिछली सरकार द्वारा कर्मचारियों के भत्तों में भारी कटौती की गई थी जिसके कारण पंजाब के समूचे कर्मचारी पेंशनरों ने पिछली कांग्रेस सरकार का डटकर विरोध किया जिसके विरोध स्वरूप पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी उन्होंने कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद कर्मचारी पेंशनरों को बहुत आशा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कर्मचारी पेंशनरों की मांगों पर खरा उतरेंगे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को 20 महीने में कोई बढ़ोतरी नहीं की है उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को डीए 46% दिया जा रहा है जबकि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों को 38% डीए दिया जा रहा है वही पुरानी पेंशन लागू की जाए, पे कमीशन का बकाया नहीं दिया जा रहा उन्होंने कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी रेगुलर करने की घोषणा की गई है उसको अमलीजामा बनाकर अस्थाई कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए कि जो कर्मचारी भत्तों में कटौती की गई है उनको बहाल किया जाए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से मांग कि है कि लिस्टमेंट ठेकेदार कर्मचारी, आउटसॉस कर्मचारियों का वेतन एक सम्मान 26000 किया जाए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों के साथ जो चुनावी वादे किए हैं उनको पंजाब सरकार शीघ्र पूरे करें जिसके तहत वेतन आयोग की त्रुटियां दूर की जाए, आउटसोर्स, ठेका कर्मचारियों अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम 1972 रूल के मुताबिक लागू की जाए, पे कमीशन का बकाया जनवरी 2016 से दिया जाए,12 प्रतिशत डीऐ की किसते का बकाया जाए , मेडिकल कैशलेस सुविधा दी जाए, फील्ड कर्मचारियों को टाइमस्केल दिया गया उन्होंने कहा कि मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त नौकरी दी जाए, वही दर्जा चार दर्जा, 3दर्ज कर्मचारियों को बिना टेस्ट तरक्की तरजवे के आधार पर तरक्की दी जाए पे कमीशन की त्रुटियां दूर की जाए इस मौके पर प्रधान नरेश कुमार, प्रधान गुरनाम सिंह सैनी लेखराज शर्मा ,चमन लाल गुप्ता , मंगलदास, चमन लाल ,सुखविंदर पाल, सत्य प्रकाश प्रधान रामदास शर्मा ,रतन चंद ,महेश लाल ,विक्रमजीत ,इकबाल सिंह, राम सिंह ,ठाकुर दिनेश सिंह, संजीव कुमार, हरविंदर सिंह ,बक्शी राम ,तिलकराज, बलवंत सिंह,पीएसएसएफ़ जिला प्रधान रवि दत्त,रजिंदर धीमान, सुभाष चंद्र ,विजय कुमार ,केवल देव, रामदास, विनोद अत्री ,अमृतपाल सिंह ,रविंदर सिंह, ,रजिंदर कुमार हेल्थ डिपार्टमेंट ,मनोहर लाल, केवल कुमार, सिंह, बलविंदर सिंह, सतीश शर्मा, नरिंदर कुमार,लवली, अविनाश चंद्र , हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं