पंजाब के हितों की रक्षा करने वाली एकमात्र पार्टी है शिरोमणी अकाली दल - नरेश महाजन। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंजाब के हितों की रक्षा करने वाली एकमात्र पार्टी है शिरोमणी अकाली दल - नरेश महाजन।

 पंजाब के हितों की रक्षा करने वाली एकमात्र पार्टी है शिरोमणी अकाली दल - नरेश महाजन।

 हल्का इंचार्ज अपने साथियों सहित यात्रा में हुए शामिल


 बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)शिरोमणी अकाली दल प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के द्वारा निकाली जा रही "पंजाब बचाओ यात्रा" की आज श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर गुरु ग्रंथ साहिब से आशीर्वाद प्राप्त कर शुरूवात हुई। जिसमें नरेश महाजन हल्का इंचार्ज बटाला शिरोमणी अकाली दल ने अपने साथियों सहित शिरकत की। महाजन ने बताया कि आज पंजाब का जो बुरा हाल है जिस प्रकार से डकैती,फिरौती, कत्ल और नाजायज धंधे हो रहे उसे लेकर सरदार सुखबीर सिंह बादल बेहद चिंतित है और पंजाब के भले के लिए यह यात्रा निकाल रहे है जो कि पंजाब में शांति और भाइचारे बना रहे। सभी पंजाबियों से अपील करते हुए महाजन ने कहा कि इस यात्रा में अधिक से अधिक शामिल होकर पंजाब के हितों की रक्षा की जाए जो कि कल को हमरा पंजाब एक सुरक्षित और खुशहाल प्रदेश बन सके।

कोई टिप्पणी नहीं