नगर परिषद चम्बा के कांग्रेस समर्थित पार्षदों का सांकेतिक धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगर परिषद चम्बा के कांग्रेस समर्थित पार्षदों का सांकेतिक धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

नगर परिषद चम्बा के कांग्रेस समर्थित पार्षदों का सांकेतिक धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /  इस दौरान पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पार्षदों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से वार्ड में उनके वार्डों में विकासात्मक कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं। नगर परिषद की हाउस में लिखित तौर पर जनहित से जुड़े विकास कार्यों की सूची देने के बाद भी काम आरंभ नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान नगर परिषद में विकास कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया या तो रद्द कर दी जाती है या टेंडर को समय पर खोला नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के हाउस की बैठक की कार्रवाई की प्रति भी समय पर उपलब्ध नहीं कारवाई जाती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रबंधन की इस कार्यप्रणाली के चलते ही उन्हें मजबूरन धरने पर बैठने जैसा कड़ा कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने की सूरत में उग्र आंदोलन आरंभ करने की दो टूक चेतावनी भी दी है। इस मौके पर कांग्रेस समर्थित पार्षद अंजू कुमारी, उर्मिला जसरोटिया, सीमा कुमारी, खालिद मिर्जा, भावना गुलाटी व जीवन सलारिया सहित नरेश राणा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं