मोदी सरकार ने देश के अन्नदाता के लिए बजट में हर साल रखे एक लाख पच्चीस हजार करोड़ : परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोदी सरकार ने देश के अन्नदाता के लिए बजट में हर साल रखे एक लाख पच्चीस हजार करोड़ : परमजीत सिंह गिल

 मोदी सरकार ने देश के अन्नदाता के लिए बजट में हर साल रखे एक लाख पच्चीस हजार करोड़ : परमजीत सिंह गिल

 किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को प्रत्येक वर्ष 75 हजार करोड़ का लाभ दिया जा रहा है


 किसान हितैषी है मोदी सरकार

 पंजाब ब्यूरो : पंकज शर्मा / 🙏🏻

 पठानकोट/गुरदासपुर/बटाला/-अविनाश शर्मा, चरण सिंह)

 लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता एवं हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने मोदी सरकार को अब तक की सबसे बड़ी किसान हितैषी सरकार बताया और कहा कि मोदी सरकार के दौरान किसानों को जो सम्मान और लाभ मिल रहा है यह अन्य किसी भी सरकार के समय नहीं मिला।

 गिल ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान देश के अन्नदाता के लिए बजट में केवल 25 हजार करोड़ रुपये रखे जाते थे, जबकि मोदी सरकार के दौरान यह बजट एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपये है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी सरकार किसानों के पक्ष में काम कर रही है।

 गिल ने कहा कि देश के 12 करोड़ से ज्यादा गरीब किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में हर साल 6 हजार रुपये दिये जा रहे हैं, जो अकेले एक साल में 75 हजार करोड़ रुपये होता है। यह योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर 2018 को लॉन्च किया था और जिससे लगातार देश के अन्नदाता किसान को फायदा हो रहा है।

 उन्होंने कहा कि यहीं नहीं देश के अन्नदाताओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए खाद और बीज पर भी सब्सिडी दी जा रही है और मोदी सरकार ने किसानों की फसलों पर सबसे ज्यादा एमएसपी दी है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से काफी फायदा हुआ है।

 गिल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश के अन्नदाता किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं बनाई गई हैं, लेकिन विरोधियों ने हमेशा इन योजनाओं का विरोध किया है और देश की जनता और भोले-भाले अन्नदाताओं को भड़काया है, जबकि असली सच्चाई का बजट के आंकड़ों से सबके सामने खुलासा हो जाता है।

 गिल ने कहा कि जहां देश का हर वर्ग मोदी सरकार से खुश है, वहीं किसान अब समझ गए हैं कि मोदी सरकार की जन-समर्थक नीतियां और देश के अन्नदाताओं को सम्मान देना ही सबके लिए फायदेमंद हो सकता है। जिसके लिए 2024 में दोबारा केंद्र में मोदी सरकार का आना बेहद जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं