सरस्वती माता की पूजा कर मनाई बसंत पंचमी - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरस्वती माता की पूजा कर मनाई बसंत पंचमी

 सरस्वती माता की पूजा कर मनाई बसंत पंचमी 


जवाली

श्री लक्षी नारायण मंदिर जवाली में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई। श्री लक्षी नारायण एस्ट्रो सेंटर के संचालक व सुप्रसिद्ध ज्योतिष पंडित विपिन शर्मा की अगवाई में यह पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित विपन शर्मा ने इस दौरान माता सरस्वती की प्रतिमा पर पीली चुनरी, प्रशाद व फल आदि भेंट स्वरुप अर्पित कर समस्त लोगों की सुख की कामना की। इस अवसर पर पंडित विपन शर्मा के साथ शिम्पू जरयाल, गुरदीप सिंह, सौरभ अत्री, सुलक्षण शर्मा, रुचि, शिव कुमार नीलू, आनंद गौतम, बावा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं