सरस्वती माता की पूजा कर मनाई बसंत पंचमी
सरस्वती माता की पूजा कर मनाई बसंत पंचमी
जवाली
श्री लक्षी नारायण मंदिर जवाली में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई। श्री लक्षी नारायण एस्ट्रो सेंटर के संचालक व सुप्रसिद्ध ज्योतिष पंडित विपिन शर्मा की अगवाई में यह पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित विपन शर्मा ने इस दौरान माता सरस्वती की प्रतिमा पर पीली चुनरी, प्रशाद व फल आदि भेंट स्वरुप अर्पित कर समस्त लोगों की सुख की कामना की। इस अवसर पर पंडित विपन शर्मा के साथ शिम्पू जरयाल, गुरदीप सिंह, सौरभ अत्री, सुलक्षण शर्मा, रुचि, शिव कुमार नीलू, आनंद गौतम, बावा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं