लंज छिंज मेले में होशियारपुर के सुदाम ने जीती बड़ी माली, पाया 1.25 लाख रुपये नगद ईनाम - Smachar

Header Ads

Breaking News

लंज छिंज मेले में होशियारपुर के सुदाम ने जीती बड़ी माली, पाया 1.25 लाख रुपये नगद ईनाम

लंज छिंज मेले में होशियारपुर के सुदाम ने जीती बड़ी माली, पाया 1.25 लाख रुपये नगद ईनाम 

कांगड़ा समाचार

नगरोटा सूरियां (प्रेम स्वरूप शर्मा):- हर बर्ष की तरह इस वार भी लंज में विशाल छिंज मेले का आयोजन किया गया। 03 व 04 अप्रैल को आयोजित इस मेले में देश के कई  हिस्सों के पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन किया।  

इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान गंधर्व सिंह ने मेले के सफल आयोजन के लिए इलाके के  सभी लोगों को बधाई दी। मेले के दौरान मुख्यातिथि के रूप में शाहपुर हल्का विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शिरकत की।

बड़ी माली का मुकाबला होशियारपुर के सुदाम पहलवान व कोहाली के शानवीर पहलवान के बीच हुआ। करीब एक घण्टे तक कुश्ती में दांवपेंच लगाने पर जब कोई फैसला नहीं हुआ तो रात आठ बजे के बाद मेला कमेटी ने पॉइंट पर कुश्ती लड़ने का मौका दिया। जिसमें सुदाम ने एक पॉइंट से बड़ी माली अपने नाम कर ली। विजेता पहलवान को 65 हजार व हारने वाले पहलवान को 60 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर समस्त कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। मेले में दूसरे नंबर की कुश्ती में उत्तर प्रदेश के पहलवान सावेद ने ऊना के पहलवान साहिल को पटखनी देकर  दूसरे नम्बर की माली पर कब्जा किया। 

विजेता पहलवान को 31 हजार रूपये व दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 25 हजार रूपये देकर सम्मानित किया। सभी पहलवानों को मेला कमेटी की तरफ से उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नगद इनाम देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं