ट्रैफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 173 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रैफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 173 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई

ट्रैफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 173 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई

उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड (ब्यूरो):-  पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत और सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में दिनांक 01.04.2025 को जनपद पुलिस द्वारा होटल-ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग अभियान के चलते प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चौकी चण्डाक प्रभारी ललित डंगवाल मय पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक मनोज सिंह निवासी भाटकोट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया और वाहन सीज किया गया।

तथा चौकी ओगला प्रभारी उ.नि. बसन्त पन्मय पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक नागेन्द्र शर्मा निवासी जीआईसी वार्ड डीडीहाट को गिरफ्तार किया गया और वाहन सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) करने वाले और सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी करने एवं हुड़दंग मचाने वाले कुल 173 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं