ढसोली के एक मकान से पुलिस ने 7.45 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए मकान मालिक को किया गिरफ्तार
ढसोली के एक मकान से पुलिस ने 7.45 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए मकान मालिक को किया गिरफ्तार
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ते ढसोली में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर की तलाशी लेते हुए उक्त घर से 7.45 चिट्टा बरामद कर घर के मालिक को गिरफ्तार किया है.
इस बारे शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस द्बारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार पुलिस की टीम ने बीते दिन गुप्त सूचना के आधार पर उक्त घर की तलाशी दौरान उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद कर घर के मालिक रजत कुमार पुत्र सुभाष चंद निबासी गाँव ढसोली के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
वहीं ढसोली के एक घर से चिट्टा बरामद किये जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों द्बारा उक्त परिवार का सामाजिक वहिष्कार करने की रुपरेखा तैयार की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं