फोर्टिस अस्पताल द्वारा हिमाचल मीडिया व ग्राम पंचायत हरसर के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा हिमाचल मीडिया एवं ग्राम पंचायत हरसर के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
विकास खंड नगरोटा सूरियां के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरसर में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्रधान ममता चौधरी का कहना है कि यह मेडिकल कैंप पंचायत घर में ही 5 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे लगाया जाएगा। इस मेडिकल कैंप में हृदय रोग, किडनी रोग, हड्डी रोग, कान, नाक, गला रोग तथा सामान्य रोगों पर विचार विमर्श करके निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। इसमें ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर की सुविधा महैया करवाई जाएगी। अतः हमारा समस्त जनता से अनुरोध है कि इस फ्री मेडिकल कैंप में पहुँच कर अपने स्वस्थ्य की जांच अवश्य करवाएं।
कोई टिप्पणी नहीं