करेंगे यह काम तो मिलेगा प्रमोशन इन राशियों के जातकों को ।
करेंगे यह काम तो मिलेगा प्रमोशन इन राशियों के जातकों को ।
मेष
स्टूडेंट्स थोड़ी देर ब्रेक लेकर दोबारा पढ़ाई में लगें, इससे मन तरोताजा रहेगा । व्यवसाय में हालात अपने पक्ष में लाने में आप सफल होंगे. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले माता-पिता की सलाह जरूर लें । सोशल लेवल की समस्याएं दूर होती दिखेंगी. परिवार में किसी बात को लेकर लंबी बातचीत हो सकती है। ऑफिस में आपकी मेहनत की सब तारीफ करेंगे, लेकिन घमंड न करें । नौकरीपेशा लोगों को तरक्की और लाभ मिलेगा।
वृषभ
वृषभ राशि वालों को परिवार के साथ समय कम मिलेगा, लेकिन जो मिलेगा वो अच्छा रहेगा । स्टूडेंट्स अगर ध्यान लगाकर पढ़ाई करेंगे, तो अपने सपनों को पा सकते हैं । वर्कप्लेस पर सकारात्मक सोच से सैलरी बढ़ सकती है । काम को सही तरीके से करने से प्रमोशन मिल सकता है । सोशल और पॉलिटिकल काम धीरे-धीरे पूरे होंगे. दोस्तों के साथ आउटिंग की योजना बन सकती है, मूड अच्छा रहेगा । बिज़नेस में अच्छा मुनाफा मिलेगा ।
मिथुन
मिथुन राशि वालों के पारिवारिक सुख में थोड़ी कमी आ सकती है । खिलाड़ी अगर कोच की बात मानें तो करियर बेहतर बनेगा । ऑफिस में अपने जरूरी काम के बावजूद ओवरटाइम करना पड़ सकता है । कुछ बनते काम बिगड़ सकते हैं । सेहत का ध्यान रखें, प्रोटीन और डाइट पर फोकस करें ।परिवार में किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है । यह समय अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने का है.कानूनी मामलों से दूर रहें, दूसरों के झगड़ों में न पड़ें ।
कर्क
कर्क राशि वालों को छोटी बहन की संगत पर ध्यान देना चाहिए । लव लाइफ में पार्टनर की बात समझेंगे तो रिश्ता मजबूत होगा । व्यवसाय में अचानक से रुका हुआ पैसा मिल सकता है । बिज़नेसमैन को कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए । वर्कप्लेस पर मिल रहे मौकों का पूरा फायदा उठाएं । नौकरी बदलने वालों के लिए अच्छा समय है, मेल भेज सकते हैं. सोशल कामों में परिवार का सहयोग मिलेगा । ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है । माता-पिता बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करें और उन्हें सही सलाह भी दें ।
सिंह
सिंह राशि वालों को पैसों से फायदा होने के संकेत हैं । परिवार में किसी काम को लेकर आप पर दबाव बनाया जा सकता है, जो आपके भविष्य के लिए अच्छा होगा । स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट करके अपनी पढ़ाई में आने वाली परेशानी दूर कर सकेंगे । बिज़नेस में सफलता पाने के लिए मेहनत जरूरी है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है । नए आइडियाज और प्लान्स से बिज़नेस मजबूत होगा । ऑफिस में सबका साथ मिलेगा, काम आसान होगा । नौकरीपेशा लोग अपना व्यक्तित्व निखारने वाले काम करें । फिजूल खर्च पर कंट्रोल रखें ।
कन्या
कन्या राशि वालों का मन शांत और खुश रहेगा । राजनीति से जुड़े लोग अपने कामों को जमीन पर उतारने की कोशिश करें । वर्क प्रेशर की वजह से जॉब बदलने का मन बन सकता है । ऑफिस में सहकर्मियों से तालमेल अच्छा रहेगा, काम में मदद मिलेगी । स्टूडेंट्स पैरेंट्स की उम्मीदों को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे । जोड़ों में दर्द की परेशानी हो सकती है । करियर की समस्याओं को बड़ों की सलाह से सुलझाएं । परिवार में प्रेम और शांति का माहौल रहेगा, मेहमान आ सकते हैं, ट्रेवल का प्लान बन सकता है ।
तुला
तुला राशि वालों को कानूनी बातों को सीखने की जरूरत है । खिलाड़ियों पर एक्टिविटी का प्रेशर रहेगा । बिज़नेस में आर्थिक चुनौतियां आ सकती हैं । बिज़नेसमैन को गुस्से से बचना चाहिए, नुकसान-फायदा चलता रहता है । राजनीति से जुड़े लोगों को धैर्य रखना होगा, समय सही नहीं है । सेहत को लेकर आप थकान और आलस्य महसूस करेंगे । परिवार में गुस्से पर कंट्रोल जरूरी है । नए रिश्ते में जल्दबाजी न करें, समय दें ।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिए फायदे के मौके बढ़ेंगे । पार्टनर से हल्की-फुल्की तकरार हो सकती है । स्टूडेंट्स अगर टॉप इंस्टिट्यूट में एडमिशन चाहते हैं तो तैयारी अभी से शुरू करें । ऑफिस में किसी खास व्यक्ति से सराहना मिल सकती है, लेकिन घमंड न करें । नौकरीपेशा लोग अपने टारगेट पूरे कर पाएंगे । मोटापा परेशान कर सकता है, जंक फूड से दूर रहें और एक्सरसाइज करें । अतिरिक्त कमाई के रास्ते खुलेंगे । वीकेंड के कारण काम का प्रेशर रहेगा, परिवार को वक्त देना मुश्किल हो सकता है । खिलाड़ी अपने फील्ड में सफलता पाएंगे. बिज़नेस में कुछ बदलाव होंगे जो फायदेमंद रहेंगे । परिवार का सहयोग बिज़नेस में मददगार साबित होगा ।
धनु
धनु राशि वालों का काम के प्रति जोश और उत्साह बना रहेगा । बिज़नेसमैन को अपनी टेक्नोलॉजी टीम को अपडेट करना चाहिए । आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ बचत की प्लानिंग भी करेंगे । कोई भी सोशल काम करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर लें । पैरों के दर्द से राहत मिलेगी । लव पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जा सकते हैं । स्टूडेंट्स को पढ़ाई में छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हिम्मत न हारें ।
मकर
मकर राशि वालों की सोशल पहचान बढ़ेगी । किसी सामाजिक या राजनीतिक प्रोग्राम में किसी की बात गुस्सा दिला सकती है, लेकिन आपको शांत रहना होगा । बिज़नेस में डिजिटल मार्केटिंग अपनाकर अच्छा फायदा होगा । व्याघात योग के कारण अचानक कुछ लाभ मिल सकता है । फाइनेंशियल समस्याएं दूर होने से स्टूडेंट्स अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे । ऑफिस में बड़े बदलाव होंगे, जो आपके लिए फायदेमंद होंगे । लव और मैरिड लाइफ में घरेलू जिम्मेदारियों में व्यस्त रहेंगे ।
कुंभ
कुंभ राशि वालों के घर में कुछ समस्याएं आ सकती हैं । कुछ समस्याएं आ सकती हैं । स्टूडेंट्स अगर पढ़ाई में ध्यान नहीं देंगे तो पीछे रह सकते हैं । ऑफिस में अपनी काबिलियत को सही तरीके से दिखाएं । नौकरीपेशा लोग धैर्य रखें और ऑफिस की राजनीति से बचें. छोटे भाई-बहन की सेहत पर ध्यान दें । ग्रहण दोष के कारण अपनों पर गुस्सा करना नुकसानदेह हो सकता है, इससे रिश्तों में दरार आ सकती है । पार्टनर आपकी किसी बात से नाराज़ हो सकते हैं । बिज़नेस में किसी पार्टी का माल खराब निकल सकता है, जिससे पैसे फंस सकते हैं ।
मीन
मीन राशि वालों पति-पत्नी में कुछ मतभेद हो सकते हैं । सोशल लेवल पर राजनीतिक मदद मिल सकती है । मन मनोरंजन की ओर भाग सकता है, जिससे पढ़ाई में रुकावट आ सकती है । पार्टनरशिप बिज़नेस में कोई भी पेपर बिना पढ़े साइन न करें । बिज़नेसमैन को कई कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन जांच-पड़ताल जरूरी है । परिवार में खुशी का माहौल रहेगा । लव पार्टनर के साथ दिन मौज-मस्ती में बीतेगा । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नियमित पढ़ाई करनी होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं