पंजाब नंबर की एक गाड़ी धमेटा में खम्बे,दुकानों के शटर व अन्य सामान तोड़ नाले में गिरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंजाब नंबर की एक गाड़ी धमेटा में खम्बे,दुकानों के शटर व अन्य सामान तोड़ नाले में गिरी

पंजाब नंबर की एक गाड़ी धमेटा में खम्बे,दुकानों के शटर व अन्य सामान तोड़ नाले में गिरी

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (बलजीत ठाकुर):-  बीती रात जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर  धमेटा में एक पंजाब नंबर की गाड़ी खम्बे, दुकानों के शटर व अन्य चीजे तोड़ नाले में जा गिरी।

जिस कारण जहां सरकारी व निजी संपति का काफ़ी नुक्सान हुआ तो वहीं चालक को भी चोटे आई हैं।

इसी विषय पर जानकारी देते हुए दूकान की मालकिन जीवना रानी व अन्य ने बताया कि रात करीब 11 बजे तलवाड़ा की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर लगाते हुए उनकी दुकानों की तोड़फोड़ कर दी है जिस कारण उनका काफी नुक्सान हुआ है।

उन्होने प्रशासन से उनके नुक्सान की भरपाई को अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं