बर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों ने छोड़ी भैंसे, नैशनल एंटी क्राइम की टीम ने मांगी कार्यवाही - Smachar

Header Ads

Breaking News

बर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों ने छोड़ी भैंसे, नैशनल एंटी क्राइम की टीम ने मांगी कार्यवाही

बर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों ने छोड़ी भैंसे, नैशनल एंटी क्राइम की टीम ने मांगी कार्यवाही

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-  उपमंडल ज्वाली के साथ लगते बर्ड सेंचुरी एरिया के नगरोटा क्षेत्र में प्रवासी गुज्जरों ने अपनी भैंस छोड़ दी हैं।

जिस पर नैशनल एंटी क्राइम की टीम ने कार्यवाही की मांग की है।

इसी मुद्दे पर नैशनल एंटी क्राइम चेयरमैन कुलबंत ठाकुर ने बताया उन्होने  प्रतिबंधित बर्ड सेंचुरी एरिया में भैंसे छोड़ने आये गुज्जरों से परमिशन दिखाने को कहा तो उन्होने कहा उन्होने परमिशन नही ली है लेकिन पर्ची कटवाई है।

कहा जबकि माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशों पर जिलाधीश कांगड़ा, वन्य प्राणी विभाग के अधिकारीयों के साथ ही अन्य कुछ अधिकारी उक्त क्षेत्र में गुज्जरों के पहुंचने की सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही करने के लिए अधिकृत हैं लेकिन फिर भी कार्यवाही नही की जाती।

उन्होने फिर अपील की है कि उक्त क्षेत्र में भैसे छोड़ने वाले गुज्जरों पर कार्यवाही जाये।

अन्यथा उन्हें दूसरी बार माननीय उच्च न्यायलय में अपील दायरे करनी पड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं