डांस करते-करते कारोबारी की मौत, खुशी बदली गम में - Smachar

Header Ads

Breaking News

डांस करते-करते कारोबारी की मौत, खुशी बदली गम में

डांस करते-करते कारोबारी की मौत, खुशी बदली गम में 

उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश (ब्यूरो):-  बरेली में शादी की सिल्वर जुबली (25 वीं सालगिरह) की पार्टी के दौरान पत्नी संग स्टेज पर डांस करते-करते कारोबारी की मौत हो गई। इससे खुशियां मातम में बदल गईं।

प्रेमनगर थाने के अंतर्गत शाहबाद निवासी जूता व कपड़ा कारोबारी वसीम (50) की बुधवार को शादी की सिल्वर जुबली थी। उनकी पत्नी फराह शिक्षिका हैं। वसीम ने सिल्वर जुबली धूमधाम से बनाने के लिए पीलीभीत बाईपास स्थित एक लॉन बुक किया था।

सिल्वर जुबली की पार्टी में डांस करते करते अचानक कारोबारी की मौत हो गई। जिससे मौके पर मातम छा गया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं