बागनी (नूरपुर) के कर्मठ पुरुषार्थ से 10वें वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय समारोह का आज समापन हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

बागनी (नूरपुर) के कर्मठ पुरुषार्थ से 10वें वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय समारोह का आज समापन हुआ

बागनी (नूरपुर) के कर्मठ पुरुषार्थ से 10वें वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय समारोह का आज समापन हुआ


जसूर : राकेश शर्मा / 10,04,2023  स्वामी वेद प्रकाश सरस्वती  संस्थापक संचालक आत्म प्रज्ञा आश्रम, बागनी (नूरपुर) के कर्मठ पुरुषार्थ से 10वें वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय समारोह का आज समापन हुआ।

यह जानकारी नुरपुर आर्य समाज मन्दिर संस्था के अध्यक्ष सी पी महाजन ने देते हुए कहा कि तीन दिन रोजाना सुबह 7 कुण्डीय यज्ञ का अनुष्ठान आचार्या शारदा आर्या  के ब्रह्मत्व में भारी संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी सज्जनों द्वारा किया गया। इस समारोह मे पंजाब , हरियाणा ,राजस्थान , हिमाचल,  यू. पी व उत्तराखंड इत्यादि आर्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी  तीन दिवसीय आर्य समाज समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी चेतन देव वैश्वानर  ने वेदों  पर आधारित अपने उद्बोधन से महर्षि दयानंद सरस्वती  के विचारों से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। इस समारोह की समस्त देख रेख स्वामी वेद प्रकाश सरस्वती के हाथ मे रही।  भजनोपदेशक विशोका यति, स्वामी आत्मानंद, मनमोहन स्वामी, रवि दत्त आर्य, वैद्य रामपाल आदि ने कार्यक्रम में  सुन्दर प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डा बी एम गुप्ता, प्रवीण, अनिल, भारत भूषण महाजन, नीतू, सुमन, संतोषा नंद, देसराज, विजयपाल आर्य (आहुलाना) आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं