फतेहपुर के बरोट में अज्ञात बाहन ने टक्कर मार स्थानीय अधेड़ ब्यक्ति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने मामला किया दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के बरोट में अज्ञात बाहन ने टक्कर मार स्थानीय अधेड़ ब्यक्ति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने मामला किया दर्ज

 बरोट में अज्ञात बाहन ने टक्कर मार स्थानीय अधेड़ ब्यक्ति को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने मामला किया दर्ज 


फतेहपुर: वलजीत ठाकुर / जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में जसूर - तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते कस्बा उपरला बरोट में बीती रात एक अज्ञात बाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे अधेड़ ब्यक्ति को टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया है ।

मिली जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी साहिब सिंह करीब 65 बर्षीय बीती रात उपरला बरोट क्षेत्र में सड़क पर पैदल अपने घर जा रहा था कि पीछे आ रहे अज्ञात बाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी जिस कारण अधेड़ ब्यक्ति काफी दूर जाकर गिरा ।

तो वहीं बाहन चालक टक्कर मारने के बाद बाहन लेकर फरार हो गया।

वहीं पास ही के दुकानदार आबाज सुनते ही दुकानों से बाहर निकले ब सड़क पर गिरे घायल ब्यक्ति को उठाकर सिबिल अस्पताल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया ।

जहां पर उसकी गम्भीर स्थिति को भांपते हुए डॉक्टरों ने रैफर कर दिया ।

जिस पर परिजन उसे पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई ।

वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

वहीं घटना की हल्की सी फोटो नजदीक ही लगे सीसीटीबी कमरे में भी कैद हुई है ।


अब पुलिस उसी के आधार पर बाहन चालक का पता लगाने जुट गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं