दियाना के डीएससी जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

दियाना के डीएससी जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

 दियाना के डीएससी जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार


फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर की पंचायत दियाना के डीएससी में तैनात जबान का बुधवार को दियाना के मोक्षधाम पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बता दें दियाना का सोहन लाल पुत्र सुखदेव सिंह सेना से रिटायर होकर डीएससी में सेबाएँ दे रहा था जोकि आजकल गुजरात में तैनात था

बीते दो दिन पूर्व ड्यूटी खत्म कर वह अपनी बाइक पर अपने कबाटर जा रहा था.

कि पीछे से किसी बाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

जिस कारण उसकी दुःखद मौत गई.

वहीं उक्त जबान की मौत जैसे ही दियाना क्षेत्र में पहुंची पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया.

तो वो बुधवार को जबान की पार्थिब देह को दियाना पहुंचाया गया.

जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं