हारचकियाँ में 2 सगे भाई 9.44 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार।
हारचकियाँ में 2 सगे भाई 9.44 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार।
पुलिस की विशेष टीम ने हारचकियाँ के समीप सलोल निवासी 2 आरोपियो को पकड़ा।
शाहपुर : जनक पटियाल /
पुलिस अधीक्षक काँगड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना शाहपुर के तहत पुलिस की विशेष टीम ने हारचकियाँ के समीप देर शाम दो सगे भाइयों को 9.44 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है वही दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज किया गया है।मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम द्वारा हारचक्कियां के समीप नाकाबन्दी के दौरान केटीएम बाइक एचपी 40 एफ 2643 को रोका,जब तलाशी ली गई तो 9.44 ग्राम चिट्टा वरामद किया गया। आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक मसीहा पुत्र मंजीत व 29 वर्षीय विक्रम मसीहा,पुत्र मनजीत निवासी सलोल जिला काँगड़ा के रूप में हुई है।वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।उंन्होने बताया कि पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हेरोइन को कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस के अनुसार ताकि इस नशे के नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं