8 दिसंबर 2025 को जसूर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
8 दिसंबर 2025 को जसूर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
8 दिसंबर 2025 को 220/132/33/11 के वी जसूर उप मंडल के विभिन्न क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के ई० रोहित भाटिया सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल जसूर ने आज प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि दिनांक 8-12-2025 को 220/132/33/11 के० वी ० राजा का बाग व 11 के० वी० नूरपुर, औँद, कोटला, जसूर, सुलयाली, एग्रो व गंगथ फीडरो की सप्लाई सुबह 09:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। उन्होंने इस मामले मे सर्व साधारण से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं