पुलिस जिला नूरपुर में आयोजित अपराध नियंत्रण समीक्षा की बैठक - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस जिला नूरपुर में आयोजित अपराध नियंत्रण समीक्षा की बैठक

 पुलिस जिला नूरपुर में आयोजित अपराध नियंत्रण समीक्षा की बैठक


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर पुलिस जिला नूरपुर में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की आज एक समीक्षा हेतु मासिक बैठक का आयोजन किया गयाl इस वैठक मे पुलिस जिला नूरपुर मे कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियो, थाना प्रभारियों , चौकी प्रभारियो और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे तैनात शाखा प्रभारियो ने भाग लिया। इस वैठक की शिरकत पुलिस जिला नूरपुर अधीक्षक का कुलभूषण वर्मा ने की l इस बैठक में सक्रिय अपराधियों, नशा एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, बीट एवं रात्रि गश्त को बढ़ाने, महिला व साइबर सुरक्षा को मजबूत करने, सीसीटीवी निगरानी को सुदृढ़ करने तथा 112 शिकायतकर्ता की कॉल पर त्वरित कार्रवाई और प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया । पुलिस अधीक्षक वर्मा द्वारा अधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति अपनाने और लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मे विशेषकर चिटटा पर लगाम लगाने व सभी शैक्षणिक संस्थानो मे चिटटा को रोकने हेतु जागरुकता अभियान चलाने हेतु दिशा- निर्देश दिये गये ।जिला पुलिस ने जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने हेतु सतत प्रयास जारी रखने का संकल्प जताया।

कोई टिप्पणी नहीं