मतदाता सूचियों पर दावे-आक्षेप को लेकर 24 को मंडलायुक्त से मिल सकते हैं राजनीतिक प्रतिनिधि
मतदाता सूचियों पर दावे-आक्षेप को लेकर 24 को मंडलायुक्त से मिल सकते हैं राजनीतिक प्रतिनिधि🙏
धर्मशाला मंडलायुक्त कार्यालय के नायब तहसीलदार विनोद दुग्गल ने बताया भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इनदिनों कांगड़ा मंडल में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन का कार्य चल रहा है इस अवधि में नए मतदाताओं, जिन्होने 1 अप्रैल2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हैं , आवेदन लिए जा रहे है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूचियों में दर्ज मतदाताओं के नाम एवंअन्य विवरण से संबंधित यदि कोई त्रुटि है तो उसका संशोधन भी किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के संबंध में अगर किसी तरह की कोई जानकारी या सुझाव या शिकायत किसी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि द्वारा द ी जानी है तो वह मण्डल आयुक्त कांगड़ा मण्डल स्थित धर्मशाला महोदया से 24 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे उनके कार्यालय में मिल सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं