ढाबे में छापा मारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की बरामद
ढाबे में छापा मारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की बरामद
पुलिस जिला में युवाओं व आम जनता के बीच नशे के दुष्प्रभाव व नशे से दूर रहने के लिए विभिन्न जागरूकता आयोजन करवा रही है तो वहीं पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी,IPS, के दिशानिर्देशानुसार पुलिस थाना केलांग भी इसी अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रहा है।
इसी कड़ी में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पुलिस थाना केलांग के थाना प्रभारी SI अर्जुन सिंह की अगुवाई में दिनांक 15 जून की रात अवैध शराब के कारोबार की एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रेम कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा दारचा में चलाए जा रहे ढाबे में छापा मारा गया जो छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मालिक प्रेम कुमार के अनन्य व सचेत कब्जे से 35000 ml अवैध शराब कब्जा में ली गई तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ढाबा मालिक प्रेम कुमार के खिलाफ HP Excise Act के अधीन अभियोग दर्ज किया गया।आगामी उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी,IPS, जिला लाहौल स्पीति स्थानीय लोगों से निवेदन करते हैं कि नशे से दूर रहें तथा नशे के कारोबारियों तथा सौदागरों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें। ताकि जिला लाहौल स्पीति को नशा मुक्त बनाने की जिला पुलिस की इस मुहिम को सफल बनाया जा सके जोकि स्थानीय लोगों की भागीदारी के बिना मुमकिन न है।
कोई टिप्पणी नहीं