नडोली स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन
नडोली स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / ब्लॉक कोटला खंड स्तरीय U-14 प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में हुआ।जिसमें 19 विद्यालयों ने भाग लिया।इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नडोली ने खो खो, चैस तथा मार्च पास्ट मे प्रथम विजेता व वॉलीबॉल ओर कबड्डी में उपविजेता का खिताब जीता।समारोह में मुख्यातिथि माननीय कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने बच्चों व बच्चो के साथ आये हुए अध्यापको को बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अपने विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री संजीत कुमार ने बच्चों तथा उनकी अध्यापिका श्रीमती मंजू बाला को बधाई दी । पंचायत सीमित सदस्य कुठेहड सुरेंद्र भी मौके पर उपस्थित रहे
पूरे इलाके में खुशी की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं