निपुण भारत निपुण हिमाचल कार्यक्रम के अंतर्गत जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निपुण मेले का आयोजन सोलन में
निपुण भारत निपुण हिमाचल कार्यक्रम के अंतर्गत जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निपुण मेले का आयोजन सोलन में
सोलन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गरा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के लक्ष्य प्राप्ति हेतु राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे निपुण भारत निपुण हिमाचल कार्यक्रम के अंतर्गत जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निपुण मेले का आयोजन एसएमसी अध्यक्षा मोहिनी देवी जी व पाठशाला अध्यापकों श्री भूपेंद्र कुमार व अजय राणा की अध्यक्षता में किया. गया जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के विभिन्न पहलुओं शारीरिक विकास बौद्धिक विकास भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का अवलोकन उनकी माताओं की उपस्थिति में विभिन्न गतिविधियों द्वारा किया गया जिसमे एसएमसी के सदस्य चंपा देवी वनीता.प्रोमिला. रमा पूजा आशा सुनीता व अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं