महू पीर मेला वन तुंगली की माली पहलवान कुलविन्दर ने जीती नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / - Smachar

Header Ads

Breaking News

महू पीर मेला वन तुंगली की माली पहलवान कुलविन्दर ने जीती नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

महू पीर मेला वन तुंगली की माली पहलवान कुलविन्दर ने जीती

नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /   वनतुंगली के छिंज मेला महू


पीर के दंगल में पहलवानों ने दांव पेंच लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मेले की बड़ी माली लंज के पहलवान कुलविन्दर ने नन्दपुर के पहलवान को पछाड़ कर अपने नाम कर ली। बड़ी माली में जीतने वाले को गागर व नगद राशि इनाम दिया गया। मेले में दुकानदारों ने मिठाई की दुकानें भी सजा रखीं थी। मेला आयोजकों महू पीर महंत जीत राज, मेला कमेटी प्रधान रामस्वरूप सिंह, पंचायत वन तुंगली प्रधान सुरेश कुमार, सोमराज, विनोद कुमार, जगदेव सिंह, पंजाब सिंह, रवि कुमार, अनूप सिंह, धर्म चन्द मिंटू, रिंकू, पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह व हंस राज ने मेले में सहयोग के लिए ग्रामीणों व पहलवानों का धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं